कार्यक्रम- शिक्षक दिवस
स्थान-इंडेक्स मेडिकल कॅालेज सभागृह
शिक्षक ही आपको जिंदगी के हर इम्तिहान में पास होना सिखाता
मालवांचल यूनिवर्सिटी इंडेक्स समूह संस्थान में शिक्षक दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर,मालवांचल यूनिवर्सिटी में शिक्षक दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। इसमें इंडेक्स समूह संस्थान के विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने इंडेक्स समूह संस्थान के सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई।
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज डीन डॉ.जीएस पटेल ने विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही आपको जिंदगी के हर इम्तिहान में पास होना सिखाता है। केवल संस्थान ही नहीं बल्कि जीवन भर वह आपका सबसे बड़ा मार्गदर्शक होता है। वाइस डीन डॅा.पी न्याती ने कहा कि जीवन में आपको विद्यार्थी जीवन बार बार नहीं मिलेगा। इस जीवन का आनंद इसलिए है क्योंकि हम इसका पूरा भार परिवार और शिक्षक पर छोड़ देते है। जीवन आनंद के साथ कष्ट का दौर भी मिलता है। इस दौर में शिक्षक आपके लिए एक मार्गदर्शक होता है। मालवांचल यूनिवर्सिटी के प्रो.चांसलर डॉ.संजीव नारंग,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,चिकित्सा अधीक्षक डॉ.स्वाति प्रशांत,डाॅ.वी के अरोरा सहित विभिन्न शिक्षक और अधिकारी उपस्थित थे। संचालन डॅा.सोनाली मित्तल ने किया।
बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए हर समय तैयार इंडेक्स समूह
विधानसभाओं क्षेत्र क्रमांक 2 व 3 से स्वस्थ इंदौर मिशन में इंडेक्स समूह के डॅाक्टर्स और नर्सिंग स्टॅाफ दे रहे सेवाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर से इंदौर में एक बड़ी पहल होने जा रही है। इस दिन से इंदौर की दो विधानसभाओं क्षेत्र क्रमांक 2 व 3 से स्वस्थ इंदौर मिशन की शुरुआत होने जा रही है। विधायक रमेश मेंदोला व आकाश विजयवर्गीय के विधानसभा क्षेत्र 2 और 5 में स्वास्थ्य शिविर के साथ घर-घर पहुंचकर मरीजों की जांच की जा रही है। इसके तहत विधानसभा में आने वाले एक-एक घर के एक-एक सदस्य की न केवल स्वास्थ्य कुंडली बनेगी, बल्कि उनका नि:शुल्क इलाज भी होगा। इंडेक्स समूह भी इस महाअभियान का हिस्सा बना है। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डॅाक्टर्स और नर्सिंग स्टॅाफ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ जांच कर रहे है। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराजसिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत,डीन डॅा.जीएस पटेल,एडशिनल डायरेक्टर आर सी यादव,चिकित्सा अधीक्षक डॅा.स्वाति प्रशांत ने स्वास्थ्य शिविर के महाअभियान की सराहाना की। इंदौर शहर में रक्तदान महाशिविर के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए इंदौर शहर के हर महाअभियान में इंडेक्स समूह की भागीदारी और सहयोग भी इस तरह जारी रहेगा।
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर विस क्षेत्र 2 और 3 से होगी स्वस्थ इंदौर मिशन की शुरुआत
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में 9 सितम्बर से स्वस्थ इंदौर की शुरुआत होगी। 15 सितंबर तक दोनों विधानसभा के पांच-पांच वार्डों में स्थानीय डॉक्टर, निजी अस्पताल का स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ व भाजपा कार्यकर्ता स्वास्थ्य दूत बन घर-घर जाएंगे। एक-एक सदस्य का हाइट-वैट, ब्लड टेस्ट होगा। सभी का मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये रिकॉर्ड बनेगा। प्राथमिक जांच की रिपोर्ट के आधार पर सामान्य बीमारी वालों का इलाज शुरू होगा। जिन्हें गंभीर या ज्यादा बीमारी के लक्षण हैं, उनकी अलग से स्क्रिनिंग होगी।प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर शिविर लगाया जाएगा। इसमें देशभर के 150 से ज्यादा विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल होंगे। इनमें कैंसर, हृदय, किडनी, लिवर आदि के विशेषज्ञ डॉ. और सर्जन रहेंगे। इस प्रकल्प के समन्वयक नीरामया सेवा फाउंडेशन के संचालक रामेश्वर नाइक होंगे।
चिकित्सक की पहली प्राथमिकता उसका मरीज होता
इंडेक्स हॅास्पिटल में विश्व रोगी सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में विश्व रोगी सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। इस दौरान प्रशिक्षु चिकित्सकों ने भाग लिया। इसमें पोस्टर मेकिंग के माध्यम से मरीजों की सुरक्षा कैसे की जा सकती है, उनकी अन्य समस्याओं का हल विश्व रोगी सुरक्षा दिवस मनाने की वजह आदि पर जागरूक किया गया।
चिकित्सा अधीक्षक डॅा.स्वाति प्रशांत ने बताया कि इंडेक्स हॅास्पिटल में विश्व रोगी सुरक्षा दिवस मनाया जा रहा है तथा 25 सितंबर को यह समाप्त हुआ।उन्होंने कहा कि किसी भी चिकित्सक की प्राथमिकता उसका मरीज होता है। ऐसे में मरीज की सुरक्षा चिकित्सकों का दायित्व है तथा चिकित्सकों को इस दायित्व को बखूबी निभाना चाहिए।
क्वालिटी कंट्रोल हेड डॅा.ज्योति घसोलिया ने बताया विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ के द्वारा प्रयोजित 11 स्वास्थ्य अभियानों में से एक है। इस दिवस को इसलिए भी मनाया जाता है ताकि मरीजों को गलत दवाएं या फिर उपचार मिलने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि विश्व मरीज सुरक्षा दिवस पहली बार साल 2019 में मनाया गया था। इंडेक्स अस्पताल में विश्व रोगी सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सबसे पहले एक मॅाक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसके बाद मेडिटेशन सेफ्टी और हैंड हाइजिंग के बारे में सभी कर्मचारियों का जानकारी दी गई। । इसमें पोस्टर और स्लोगन मेकिंग के माध्यम से मरीजों की सुरक्षा कैसे की जा सकती है इस बारे में जानकारी दी गई। इसमें विश्व रोगी सुरक्षा दिवस में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रथम और द्वितीय विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,डीन डॅा.जीएस पटेल ने विश्व रोगी सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की। इस अवसर पर इंडेक्स समूह के डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,क्वालिटी कंट्रोल हेड डॅा.ज्योति घसोलिया,डॅा.ए नैय्यर सहित अन्य चिकित्सक व फैकल्टी सदस्य भी उपस्थित रहे।