Activities and Events
Home / Activities and Events

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम में चंद्रशेखर आजाद का योगदान विषय पर सेमिनार

29th September, 2022

आयोजन- इंडेक्स मेडिकल कॅालेज सभागृह

मुख्य वक्ता- समाजेसवी डॅा.अनिल भंडारी, जिला सह प्रमुख बौद्धिक शाखा आरएसएस विवेक अस्थाना और माउंट लिट्रा जी स्कूल के प्राचार्य श्याम अग्रवाल,मालवांचल यूनिवर्सिटी कुलपति एन के त्रिपाठी।

चंद्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिकारियों की बदौलत हमारे नसीब में आजाद हिंदुस्तान

मालवांचल यूनिवर्सिटी में आजादी के अमृत महोत्सव में सेमिनार आयोजित

मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव में स्वतंत्रता संग्राम में चंद्रशेखर आजाद का योगदान विषय पर सेमिनार संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजेसवी डॅा.अनिल भंडारी, जिला सह प्रमुख बौद्धिक शाखा आरएसएस विवेक अस्थाना और माउंट लिट्रा जी स्कूल के प्राचार्य श्याम अग्रवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति एन के त्रिपाठी ने कहा कि आज युवाओं को चंद्रशेखर आजाद के जीवन को समझना होगा। जिस तरह उन्होंने इतनी कम उम्र में आजादी के लिए अपना बलिदान दिया वह सबसे अभूतपूर्व है। समाजसेवी डॅा.अनिल भंडारी ने कहा कि हमें आजादी किस तरह मिली इसकी बारे में सोचना बहुत जरूरी है। मेरा मानना है कि हमें आज भगवान और अपने परिवार के साथ चंद्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिवीरों की एक तस्वीर भी लगाना चाहिए। चंद्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिकारियों की बदौलत ही युवाओं और इस देश आजाद हिंदुस्तान देखना नसीब हुआ है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी आज डॅाक्टर,इंजीनियरिंग या बिजनेसमैन हमें खुद से पहले देश और शहर के बारे में सोचना चाहिए। यह बात मैंने अपने करियर में 30 वर्षों के अनुभवों से सीखी है। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज और चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया और उनकी टीम ने कोरोनाकाल में जिस तरह प्रशासन के साथ मिलकर लोगों की जान बचाई है। इस योगदान को शायद हम कभी नहीं भूल सकते है। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया और वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,इंडेक्स समूह के डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित सेमिनार की सराहाना की।

आजादी इतनी सहज तरीके से नहीं मिली

विवेक अस्थाना ने कहा कि आज आजादी के अमृत महोत्सव के सही मायनों को समझना होगा। हमें आजादी इतनी सहज नहीं है कुछ सभाओं और आंदोलन की वजह से हमें मिल गई है। हमें आजादी के उस दौर के इतिहास को हम लोगों को भूलना नहीं चाहिए। कई क्रांतिकारियों के बलिदान के कारण हमें यह आजादी मिली है। भारतीयों को उन गौरवशाली इतिहास को को जीवनभर याद रखना होगा। उन्होंने कहा कि इस भारत को आप केवल एक धरती का टुकड़ा नहीं मानना चाहिए। जिस तरह चंद्रशेखर आजाद ने इस भारत मां के लिए कुछ करने की चेतना को अनुभव किया और इस देश के लिए अपने सुख और दुख को भूल गए। इतनी कम उम्र में अपना सर्वस्व मां भारती के लिए न्यौछावर कर दिया। आज क्रांतिकारियों की इस सोच के बदौलत आप और हम मिलकर आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन कर पा रहे है। श्याम अग्रवाल ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद मप्र के भाभरा गांव में जन्म लिया वहां खाने के लिए भी तरसना पड़ता था। उस दौर से निकलकर शिक्षित होकर अभाव की जिंदगीं से आगे निकलकर देश और आजादी के मायनों को समझा है। उन क्रांतिकारियों का बलिदान है कि हम और आप आज देश में 75 वां आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है। आज युवाओं को हमारे आजाद देश के हर उस बलिदानी और क्रांतिवीर के बारे में जानना और समझना चाहिए। मालवांचल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॅा. एम क्रिस्टोफर,इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के डीन डॅा.जीएस पटेल,प्राचार्या डॅा.रेशमा खुराना,अजय कुमार गौड़ सहित शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॅा.राजेंद्र सिंह और डॅा.पूनम तोमर राणा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। संचालन डीआरएक्स शिवानी पाटीदार ने किया।

New Release:


इंडेक्स अस्पताल अब सुपर स्पेशलिटी की ओर बढ़ते कदम

08th October, 2022

इंडेक्स अस्पताल अब सुपर स्पेशलिटी की ओर बढ़ते कदम

नए मॉड्यूलर ओटी में संक्रमण फ्री के साथ सारे उपकरण डिजिटल और सेंसर बेस हाईटेक

इंडेक्स अस्पताल में दो मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर तैयार किए गए है। मॉडयूलर ओटी शुरु होने से इंडेक्स अस्पताल में आधुनिक ऑपरेशन की सुविधा शुरु होने के साथ ही संक्रमण का खतरा खत्म हो गया है। कोविड संक्रमण के बाद अब इंडेक्स अस्पताल सुपर स्पेशिलिटी और हाइटेक उपकरणों की ओर कदम बढ़ा रहा है। इंदौर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को इंडेक्स अस्पताल में हाइटेक सुविधा मिलेगी। नवरात्रि में मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर का पूजन कर शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया और वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने पूरी टीम को बधाई। शुभारंभ अवसर पर इंडेक्स समूह के डायरेक्ट आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,.डीन डॅा.जीएस पटेल,इंडेक्स अस्पताल के अधीक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल डॅा.अजय सिंह ठाकुर, डॅा.अभय मनचंदा,डॅा. सुनील पाटीदार,डॅा.ए नैय्यर,डॅा.संगीता बंसल उपस्थित थे।

संक्रमण रोकने में कारगर है मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर

डीन डॅा.जीएस पटेल ने बताया कि इंडेक्स अस्पताल में अब 2 हाइटेक ऑपरेशन थियेटर की सुविधा मिलने से संक्रमण फ्री ऑपरेशन की सुविधा मिली है। आधुनिक मशीनों व तकनीक वाली मॉडयूलर ओटी से ऑपरेशन सरल व सुविधाजनक हो जाते हैं। इंडेक्स अस्पताल की दूसरी मंजिल पर 2 ऑपरेशन थिएटर का निर्माण किया गया है।मॉड्यूलर ओटी पूरी तरह से एसी युक्त होती हैं। ओटी में हर घंटे में 15-20 बार एयर चैलेंज होते हैं। इसके लिए ओटी में एयर हैंडलिंग यूनिट लगे होते हैं,जो एयर को मापदंड के अनुसार रखते हैं। ओटी लाइट 10 लाख लक्स लीटर की होती हैं। ओटी में सारे उपकरण डिजिटल व हाईटेक होते हैं। ओटी में नाइट्रोजन, आक्सीजन व अन्य गैसेस के लिए एक ही प्लेटफार्म होता है। मेन ओटी में पहुंचने के पहले तीन चेम्बर होते हैं। ऑपरेशन ओटी के दरवाजे अपने खुलने और बंद होने वाले होते हैं।

ऑपरेशन थिएटर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाए गए

इंडेक्स अस्पताल के अधीक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल डॅा.अजय सिंह ठाकुर ने बताया कि इंडेक्स अस्पताल में दोनों मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाए गए हैं। इनमें सर्जरी, ऑर्थोपेडिक, ईएनटी, प्लास्टिक व न्यूरो सहित अन्य ऑपरेशन किए जा सकेंगे। मॉड्यूलर ओटी में हेपा फिल्टर लगा होता है, जो बैक्टीरिया और वायरस को फिल्टर कर देता है। इस ओटी में एक कंट्रोल पैनल लगा होता है, जो आर्द्रता के साथ ही अन्य सुविधाओं को कंट्रोल करता है। साथ ही इसमें सभी उपकरण सैंसर लगाए जाते हैं, ताकि ऑपरेशन के पहले और बाद में किसी वस्तु को छूने से संक्रमण न फैले। मॉड्यूलर ओटी में सारे उपकरण डिजिटल और सेंसर बेस हाईटेक होते हैं। नाइट्रोजन, आक्सीजन व अन्य गैसेज के लिए एक ही प्लेटफार्म होता है।

New Release: