Activities and Events
Home / Activities and Events

मालवांचल यूनिवर्सिटी और इंडेक्स समूह संस्थान में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

26th January, 2024

मालवांचल यूनिवर्सिटी में मनाया गणतंत्र दिवस

इंडेक्स समूह संस्थान के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

मालवांचल यूनिवर्सिटी और इंडेक्स समूह संस्थान में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज,मालवांचल यूनिवर्सिटी में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्र और संविधान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए तिरंगा ध्वज फहराया गया। समारोह में इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,खुड़ैल थाना प्रभारी,दीपक खत्री,ने झंडावंदन किया।इस अवसर पर इंडेक्स समूह संस्थान के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसमें इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के छात्रों द्वारा भारतीय सेना पर हुए उरी हमले को नाटक के माध्यम भारतीय सेना की गौरव गाथा को भी पेश किया। भावी डॅाक्टरों ने नाटक के जरिए शहीद वीर जवानों की कहानी भी पेश की। छात्रों ने देशभक्ति के गीतों पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। डीन डॅा.जीएस पटेल ने कहा कि आज देश का 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह को पूरे जोश के साथ मनाया जा रहा है।देश के विकास को नये आयाम प्राप्त हुआ। 2023 में देश ने जी-20, चंद्रयान आदि जैसी उपलब्धियों को हासिल किया और 2024 का प्रारंभ राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से हुआ। इस अवसर पर इंडेक्स समूह के एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,चिकित्सा अधीक्षक डॅा.स्वाति प्रशांत मालवांचल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॅा.लोकेश्वर सिंह जोधाणा,डायरेक्टर एचआर रूपेश वर्मा,प्रभारी डीन आईआईडीएस डॅा.सुपर्णा गांगुली,प्राचार्य फार्मेसी डॅा.जावेद खान पठान सहित विभिन्न शिक्षक गण उपस्थित थे।



Pawankhind Balidan Diwas Seminar

13th July, 2024

On the occasion of Pawankhind Balidan Diwas, Index Medical College Hospital & Research Center , organized a series of events to commemorate the glorious history and sacrifices made at the historic Pawankhind battle. MBBS students paid tribute to the valiant Maratha warriors through soulful renditions of poems and songs, bringing alive the tale of their bravery.



Training on Management of Common Emergencies, Burns, and Trauma for CHOs

01st August, 2024

Index Medical College, Indore is proud to organize a comprehensive training program on the management of common emergencies, burns, and trauma for Community Health Officers (CHOs) at Ayushman Bharat - Health and Wellness Centers. This training aims to equip CHOs with the necessary skills and knowledge to effectively handle emergency situations within their communities. Through expert-led sessions and hands-on training, participants will gain proficiency in providing immediate care, stabilization, and referral for patients in critical conditions.