Activities and Events
Home / Activities and Events

Lecture by Shri N K Tripathi, Vice-Chancellor, Malwanchal University to address the newly admitted students of MBBS Index Medical College.

03rd February, 2023

Good Doctors as well as good human beings in their lives

Malwanchal university vice chancellor, Shri N K Tripathi is addressing the newly admitted students of MBBS Index Medical College. He told the students to utilise their time for studies and all-round personality development. He exhorted them to strive to become physically, mentally and morally strong. He told them that when they go out of the institution they should become good doctors as well as good human beings in their lives. Malwanchal university registrar Dr. M. Christopher and Index Medical College dean dr g.s. patel is student informed about the rules of college in Universtiy.


मालवांचल यूनिवर्सिटी प्राचीन भारत की ज्ञान परंपरा विषय पर संगोष्ठी

06th December, 2022

भारत की प्राचीन ज्ञान परंपरा समृद्ध - डॅा.विकास दवे

मालवांचल यूनिवर्सिटी प्राचीन भारत की ज्ञान परंपरा विषय पर संगोष्ठी

साहित्य अकादमी के निदेशक डॅा. विकास दवे ने छात्रों को बताया प्राचीन भारत का समृद्ध इतिहास

इंदौर। मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत इंडेक्स मेडिकल कॅालेज सभागृह में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को डॉ विकास दवे,निदेशक साहित्य अकादमी म प्र शासन ने प्राचीन भारत की ज्ञान परंपरा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने भारत की प्राचीन ज्ञान परंपरा को समृद्ध बताते हुए कहा कि यह परंपरा कला संस्कृति, दर्शन, समाज शास्त्र, विज्ञान व प्रबंधन समेत विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक दृष्टिकोण देती है। हमें इस दृष्टिकोण को शिक्षा के क्षेत्र में अपनाकर राष्ट्र के विकास की प्रक्रिया को और मजबूत बनाना होगा। डॅा.दवे ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य प्राचीन भारतीय ज्ञान, जो आध्यात्मिक और विज्ञानी है। ऐसे समय में सबसे ज्यादा जरूरत है कि इसे जीवन के स्वीकार किया जाए। तो नए राष्ट्र का निर्माण होगा, जिसमें भारतीयता और भारतीय मूल्यों का समावेश होगा। आदिकाल से प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपरा रही है। भारतीय ज्ञान जीवन के हर विषय में समग्रता के साथ है। समग्र व्यक्तिव विकास के लिए आज प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपरा को जानने व समझने की जरूरत है। खासकर वर्तमान पीढ़ी और भावी पीढ़ी को बताए जाने की भी आवश्यकता है। कार्यक्रम मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति एन के त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मालवांचल यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डॅा.एम क्रिस्टोफर,प्राचार्या डॅा.रेशमा खुराना,प्राचार्य डॅा.जावेद खान पठान,डॅा.नितिन अग्रवाल,अजय कुमार गौड़,डॅा.भानुप्रताप सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम डॅा.पूनम तोमर राणा की अध्यक्षता में हुआ।

भारत के ज्ञान को समझने के लिए आए दुनियाभर के विद्वान

उन्होंने कहा कि हमारे प्राचीन भारत की ज्ञान परंपरा अवैज्ञानिक नहीं है हमारे ग्रंथों और आश्रमों से मिली ज्ञान परंपरा के 500 वर्ष बाद पेटेंट करा लिए गए है।भारत में प्राचीन ज्ञान परंपरा के मूल में वेद,पुराण, उपनिषद है। इससे भारतीय संस्कृति व परंपराओं का जन्म हुआ है। हमारी ज्ञान परंपरा काफी समृद्ध है इससे जानने के लिए दुनियाभर के विद्वान नालंदा और तक्षशिला जैसे विवि में आए थे। हमारे देश में उन्होंने जाना कि समर्पण हमारी ज्ञान परंपरा का आधार है। संगोष्ठी की इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,डीन डॅा.जीएस पटेल ने सराहना की।


इंदौर गौरव दिवस के रक्तदान शिविर में इंडेक्स समूह की टीम ने निभाई जिम्मेदारी

29th May, 2023

इंदौर गौरव दिवस के रक्तदान शिविर में इंडेक्स समूह की टीम ने निभाई जिम्मेदारी

इंदौर में विभिन्न संगठनो के साथ मिलकर शिविर में इंडेक्स अस्पताल के डॅाक्टरों ने दी अपनी सेवाएं

इंदौर गौरव दिवस के अविस्मरणीय बनाने के लिए इंदौर प्रशासन और नागरिकों की ओर से रक्तदान शिविर में व्यापक सहभागिता गई है। आम नागरिक ही नहीं बल्कि अधिकारी और व्यापारियों ने ही रक्तदान के इस महादान की पहल में अपना सहयोग दिया है। इंदौर प्रशासन,इंडियन रेडक्रॅास सोसायटी और इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की टीम ने रक्तदान के इस महाअभियान में सहयोगी की भूमिका निभाई है। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,इंडेक्स पैथोलॅाजी विभागाध्यक्ष डॅा.संजीव नारंग के मार्गदर्शन में इंडेक्स समूह के डॅाक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं इस रक्तदान शिविर में दी। इंडेक्स अस्पताल के डॅाक्टरों द्वारा इंदौर में विभिन्न स्थानों पर व्यापारिक संगठन और जिला प्रशासन के साथ मिलकर अपनी सेवाएं दी। इंडेक्स के डॅाक्टरों की टीम के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीम ने सुबह से ही विभिन्न रक्तदान शिविर पर जिम्मेदारी संभाल ली थी। सभी टीमों ने इंदौर गौरव दिवस के इस रक्तदान शिविर को सफलता पूर्वक संपन्न किया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ युवाओं ने भी इंदौर गौरव के इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। अहिल्या चेंबर आफ कॅामर्स,लोहामंडी एसोसिएशन,सियागंज किराना ब्रोकर्स एंड मर्चेंट एसोसिएशन के शिविर में 115 लोगों ने रक्तदान किया। क्लॅाथ मार्केट एसोसिएशन के शिविर में 69,उत्साह रेस्टोरेंट एवं मानवता की पहचान संस्था के 65 और तीनों शिविर में 248 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।