Activities and Events
Home / Activities and Events

विश्व मधुमेह दिवस पर शिविर

14th November, 2022

सही समय पर मधुमेह की जांच होने पर खतरा होगा कम

विश्व मधुमेह दिवस पर शिविर में 400 से ज्यादा व्यापारियों को किया जागरूक

इंडेक्स डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड पैरामेडिकल साइंसेज एवं पेथकाइंड लैब द्वारा जेलरोड पर शिविर

विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष में इंडेक्स डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड पैरामेडिकल साइंसेज, मालवांचल यूनिवर्सिटी एवं पेथकाइंड लैब द्वारा जेलरोड पर शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जेल रोड व्यापारी संघ के सभी व्यापारियों ने मुफ्त शुगर जांच शिविर में हिस्सा लिया। इस शिविर में शुगर फास्टिंग, शुगर रेंडम, शुगर पोस्ट प्रेंडल जांच की गई। शिविर का लाभ लगभग 400 लोगों ने उठाया। इंडेक्स कॉलेज के 40 टेक्नीशियन एवं बीएमएलटी,डीएमएलटी के छात्रों ने शिविर में आए लोगों की जांच की। विश्व मधुमेह दिवस सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दे के रूप में मधुमेह के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया। आज दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोगों को मधुमेह है | इससे पीड़ित व्यक्ति को लंबा एवं स्वस्थ जीवन जीने के लिए नियमित आहार और रक्तचाप और लिपिड का नियंत्रण करना आवश्यक है। शिविर में आने वाले लोगों की उच्च रक्तचाप व मधुमेह रोग की स्क्रीनिंग के साथ रोग से बचाव की जानकारी दी गई। इसके साथ ही स्वस्थ रहने के लिए सही खानपान की आदतों वाली जीवन शैली अपनाने की जानकारी भी दी गई। शिविर आयोजित करने पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने सराहाना की। इस अवसर पर प्राचार्या डॅा. रेशमा खुराना,रेकान पाराशर ,जेलरोड़ व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू सलूजा, डॅा.वैशाली पटेल, डॅा.शिवी त्रिवेदी उपस्थित थे।

New Release:


इंडेक्स मेडिकल कॅालेज कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पर डायरिया जागरूकता अभियान

14th November, 2022

ग्रामीणों को समझाया डायरिया में सही समय पर सही इलाज का महत्व

इंडेक्स मेडिकल कॅालेज कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पर डायरिया जागरूकता अभियान

नुक्कड़ नाटक और पोस्टर्स के जरिए ओआरएस का महत्व और हाथ धोने के सही तरीके

इंडेक्स मेडिकल कॅालेज,हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा एक शिविर का आयोजन किया गया। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा बावलिया बुजुर्ग और बंजारी गांव के आंगनवाड़ी केंद्र पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इसमें इंटर्न्स द्वारा ग्रामीणों को डायरिया से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। इसमें इंटर्नस ने बताया कि डायरिया की समस्या होने पर बाबाओं के चक्कर में पड़ने से अच्छा है। सही समय पर मरीज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करे। बच्चों में डायरिया की समस्या को रोकने के लिए साफ सफाई का विशेष ध्यान दे। छात्रों ने पोस्टर्स के जरिए दस्त की रोकथाम के लिए ओआरएस के महत्व की जानकारी भी दी। इस अवसर पर तृतीय वर्ष के छात्रों ने बच्चों को पोस्टर्स के जरिए हाथ धोने के सही तरीकों के बारे में बताया।

डायरिया से बचाव के लिए माता-पिता रहे सचेत

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॅा.कर्नल वी.के.अरोरा ने बताया कि डायरिया में खासतौर पर ओआरएस का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। इसी के साथ जिंक टैबलेट भी काफी जरूरी होती है। माता-पिता को सचेत हो जाना चाहिए क्योंकि डायरिया लापरवाही के कारण होता है। डायरिया होने के प्रमुख कारण सफाई की कमी, बच्चों में कमजोरी व सही समय पर सही इलाज नहीं मिलना है। कोई भी परेशानी होने पर तुरंत नजदीकी योग्य चिकित्सक से परामर्श लें। आंगवाड़ी के इस अभियान में डॅा.आरती सहस्त्रबुद्धे,डॅा.जी डी भिडे,डॅा.निशा सिंह,डॅा.लुबना शेख एवं विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज द्वारा दोनों आंगनवाड़ी केंद्र को वॅाटर कैम्पर और खिलौनों के साथ जरूरी वस्तुएं दी गई। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,इंडेक्स मेडिकल कॅालेज डीन डॅा.जीएस पटेल, अस्पताल अधीक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल डॅा.अजयसिंह ठाकुर, ने सराहाना की


स्टिमुलस 2022 का शानदार आयोजन

09th December, 2022

भावी डॅाक्टर्स के हुनर और जूनुन का संगम

कला और रंगों के जरिए युवाओं ने दिए खूबसूरत संदेश

मैदान में शानदार प्रदर्शन के साथ जीतने का जूनुन

इंडेक्स मेडिकल कॅालेज द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव स्टिमुलस 2022 का शानदार आयोजन

इंडेक्स मेडिकल कॅालेज मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव स्टिमुलस 2022 का शानदार आयोजन किया जा रहा है। इस उत्सव में कला,संस्कृति और खेल प्रतियोगिता में एमबीबीएस के विद्यार्थी अपने हुनर को पेश कर रहे है। इसमें सभी बैच के एमबीबीएस के विद्यार्थियों की अलग-अलग टीमों ने हिस्सा लिया। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज डीन जीएस पटेल ने बताया कि वार्षिक उत्सव का सभी विद्यार्थियों की ओर से बहुत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। कॅालेज के विद्यार्थियों की अलग-अलग टीमों इस पूरे वार्षिक उत्सव को बेहतर तरीके से आयोजित कर रही है। निश्चित तौर पर यह छात्रों के लिए स्टिमुलस 2022 एक नया जोश और जुनून लेकर आया है। कला संस्कृति और खेल प्रतियोगिता में शामिल होने पर विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा और हुनर को प्रदर्शित करने का मंच मिलता है। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, डायरेक्टर आर एस राणावत ने सभी टीमों को शानदार उत्सव आयोजित करने के लिए बधाई दी। खेल प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए इंडेक्स समूह के एडिशनल डायरेक्टर आरसी यादव,इंडेक्स मेडिकल कॅालेज डीन डॅा.जीएस पटेल,इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष कर्नल डॅा.वीके अरोरा पहुंचे।

बोलती दीवारें - कैम्पस में रंगों के जरिए सामाजिक संदेश

इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के कैम्पस को स्वच्छ व सुंदर बनाने का प्रयास स्टिमुलस 2022 वार्षिक उत्सव में विद्यार्थी कर रहे हैं। इसमें पेटिंग,फेस पेटिगं,वॅाल पेटिंग बेस्ट आउट आफ वेस्ट जैसे कई प्रतियोगिता में रंगों के जरिए छात्र संदेश दे रहे है। साथ ही सभी लोगों में स्वच्छता का संदेश देने के लिए वॉल पेंटिंग भी की गई।इन वॉल पेंटिंग में स्वच्छता का संदेश देने के साथ ही जल संरक्षण,कोरोना में डॅाक्टर्स की जंग, स्वास्थ्य और बीमारी से बचने के संदेशों के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष लगाने का संदेश भी दिए गए है।विद्यार्थियों के लिए इसी के साथ ही कई दीवारों पर सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए हैं। वॉल पेंटिंग से न केवल लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया बल्कि कैम्पस की दीवारों का सौन्दर्यीकरण हुआ है।


मैदान में दिखा टीमों के साथ दर्शकों में गजब का उत्साह

स्टिमुलस 2022 में इंडेक्स मेडिकल कॅालेज मैदान पर क्रिकेट मैच,वॅालीबॅाल से लेकर कई खेलों में टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें सभी बैच के विद्यार्थियों की टीमों बीच दर्शकों का रोमांचक क्रिकेट मैच देखने को मिल रहे है। एक ओर जहां भावी डॅाक्टर्स हाथों में बल्ला और गेंद थामे मैदान पर एक अलग रूप में नजर आ रहे है। किताबों से दूर खेल के मैदान में भी भावी डॅाक्टर्स अपना शानदार प्रदर्शन कर रहे है। शतरंज और केरम जैसे विभिन्न इनडोर प्रतियोगिताओं में भी कई टीमों ने हिस्सा लिया।