Index Institute of Dental Sciences


Menu

Activites / Events

Dental Mechanics Department starts at Index Institute of Dental Sciences

18th February, 2022

An inaugural ceremony for the new Department of Dental Mechanics was held on Friday 18th February 2022 at Index Institute of Dental Sciences, Indore. The Program started as the chief guest and other dignitaries arrived at the college premises. Dr. Rahul Hegde, Dental Council Member was the chief guest with the gracious hands of whom this newly equipped Dental Mechanics department was launched. This Dental Mechanics department is highly equipped with latest technology. The program marked it conclusion by felicitation of the chief guest with a floral bouquet & memento thanking him for his gracious presence


News Release

No Smoking Day

02nd March, 2022

On the occasion of "No Smoking Day" which is celebrated on 2nd Wednesday of march every year , Index Institute of Dental Sciences organised a dental camp at village 'Pedmi' under the guidance of Dr Ranjan Mani tripathi and Dr Poonam Tomar Rana from Department of Public Health Dentistry with their interns. The patients were counseled and motivated to quit smoking and educated about the detrimental effects of smoking on their health at the Tobacco Cessation Centre of the institute.




Women's Day Celebration

08th March, 2022

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर मालवांचल विश्वविद्यालय के इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज में किया गया विशेष कार्यक्रम का आयोजन

मालवांचल विश्वविद्यालय में महिला दिवस का आयोजन, सम्मानित अतिथि रही जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर एवं एसडीएम श्रीमती विशाखा देशमुख

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को दुनियाभर में मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं को सम्मान देने के उद्देश्य से सेलिब्रेट किया जाता है। इसी उत्सव के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मालवांचल विश्वविद्यालय के इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अलका सोनकर (जेल अधीक्षक- सेंट्रल जेल) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती विशाखा देशमुख (एसडीएम, इंदौर) उपस्थित थी। सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति से कार्यक्रम में नई उमंग और सकारात्मकता का संचार हुआ। इस अवसर पर इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया, डायरेक्टर आर. एस. राणावत, एडिशनल डायरेक्टर श्री आर. सी. यादव, डॉ. जी. एस. पटेल (डीन, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज), डॉ दीप्ती सिंह हाड़ा (सैटेलाइट क्लिनिक- सेंट्रल जेल), डिपार्टमेंट ऑफ कंज़रवेटिव एंड एंडोडोंटिक्स की एचओडी डॉ सुपर्णा गांगुली, डॉ सतीश करंदीकर, डॉ ममता सिंह (प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ ओरल सर्जरी) ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । 

श्रीमती अलका सोनकर (जेल अधीक्षक- सेंट्रल जेल) मध्य प्रदेश की प्रथम महिला जेल सुपरिटेंडेंट है। उन्होंने कहा कि "महिलाओं को अपनी शक्ति को पहचानने की आवश्यकता है। वर्तमान में महिला सशक्तिकरण का समय है। आज हम लोग अपने रास्ते से भटकते जा रहे हैं। महिलाओं को अपने अधिकारों को पहचान कर देश सेवा में भाग लेना होगा।"

विशिष्ट अतिथि श्रीमती विशाखा देशमुख (एसडीएम, इंदौर) ने कहा कि "भारतीय संस्कृति में सदैव महिला को गौरवमयी स्थान मिला है। महिलाओं को चाहिए कि वे अपने व्यक्तित्व को पहचान कर अपनी भागीदारी को सुनिश्चित कर सके।"

मालवांचल विश्वविद्यालय के इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज के सफल कार्यक्रम का कोऑर्डिनेशन डॉ पूनम तोमर राणा ने किया। साथ ही विशेष उपस्थिति में डॉ ममता सिंह (प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ ओरल सर्जरी) भी मौजूद थी। इस अवसर स्टूडेंट्स, फैकल्टी एवं अन्य स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की समाप्ति पर मुख्य अतिथि श्रीमती अलका सोनकर एवं श्रीमती विशाखा देशमुख और डॉ ममता सिंह एवं डॉ सुपर्णा गांगुली ने स्व. डॉ हेमानी सुखीजा की स्मृति में पौधारोपण किया।

News Release





 Our University and Constituent Institutions


 News